स्वच्छता को लेकर विशाल चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
स्कूल व कॉलेजों से आए विद्यार्थियो ने सराहनीय पेंटिंग बनाकर स्वच्छता का दिया संदेश

नीमकाथाना : नगर परिषद के तत्वाधान में मांडिया पीजी कॉलेज नीमकाथाना में विशाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जो स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा प्रदेश में एक स्वच्छता पखवाड़ा उत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के इस विशेष स्वच्छता सेवा अभियान में अनेक स्वच्छता के लिये आमजन में जागरूकता लाने और स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए अनेक कार्यक्रम निकायो द्वारा चलाये जा रहे है। अभियान के तहत नगर परिषद नीमकाथाना ने विशाल स्वच्छता चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन मांडिया कॉलेज में किया गया। जिसमे विद्यार्थिओं के साथ चित्रकारों ने भी भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पेंटिंग, पोस्टर के माध्यम से लोगो को जागरूक करना और अपने शहर को एक स्वच्छ शहर बनाना है। स्वच्छ भारत मिशन के इंजीनियर मुकेश सैनी और आरयूआईडीपी कैंप यूनिट के गोविंद सिंह मीना ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं अभियान मे ज्यादा से ज्यादा भाग लेने, अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में स्वच्छता से जुड़े संदेश देने वाली पेंटिंग बनाई गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों एवं चित्रकारों ने स्वच्छता को अपने स्वभाव और संस्कार में ला दिया। प्रतियोगिता में चित्रकार सुरेश यादव के प्रेरणा शर्मा व पिंकी शर्मा का भी अहम योगदान रहा। क्योंकि नगर परिषद कि कला के क्षेत्र में बच्चों के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सराहनीय पहल रही। क्योंकि ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए बच्चों में भी खुशी की लहर देखने को मिली।