सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र की रूपलीसर राउमावि में चल रही 68वीं जिमानास्टिक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुक्रवार समापन हुआ। सरपंच तुगनाराम ऐचरा की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित किया गया।
विभिन्न वर्गों में ये रहे विजेता-उपविजेता
कोच रामलाल जाखड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र वर्ग आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपलीसर प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पातलीसर बड़ा द्वितीय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलरासर तृतीय रहे। इसी प्रकार 17 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपलीसर प्रथम,राजकीय टांटिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर दूसरे और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनासर तीसरे स्थान पर रहे
17 वर्ष छात्रा वर्ग रिदमिक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनासर प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपलीसर द्वितीय और राजकीय टाटीया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्र वर्ग आर्टिस्टिक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपलीसर प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान सरदारशहर द्वितीय, निरंकारी चिल्ड्रन उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर तृतीय रहे।
19 वर्ष छात्र वर्ग एक्रोबैटिक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनासर प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपलीसर द्वितीय और निरंकारी चिल्ड्रन उच्च माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर तृतीय रहे। 19 वर्ष छात्र वर्ग आर्टिस्टिक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपलीसर प्रथम, राजकीय टांटिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर द्वितीय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पातलीसर बड़ा तृतीय रहे।
19 वर्ष छात्रा वर्ग एक्रोबैटिक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनासर प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपलीसर द्वितीय और राजकीय टाटीया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर तृतीय स्थान पर रहे। 19 वर्ष छात्रा वर्ग रिदमिक में राजकीय टाटीया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर प्रथम, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नैनासर द्वितीय और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकमसरा तृतीय रहे।
सभी विजेता खिलाड़ियों को सरपंच तुगनाराम एचरा, पूर्व सरपंच सादुल दान चारण, एसएमसी अध्यक्ष तुलछाराम ढाका समेत अन्य ने सम्मान किया। इससे पूर्व अशोक कसेरा, घीसाराम तालणिया, श्रवण कुमार जाखड़, बलराम घिटाला ,रामकुमार सारण, सुभाष चंद्र शर्मा, रामगोपाल खुवाल ने आदि का अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में विनोद नानवाल ,रुक्मणी मेघवाल, प्रभु राम जाखड़, उर्मिला जाड़ीवाल, सरोज एचरा ,शंकर लाल जाखड़, पुष्पा जादु ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर दर्शना देवी, राम प्रताप चाहर, सुरेश कुमार शर्मा ,सुमित्रा डूडी, पिंकेश कवर ,विकास कुमार, पूनम, निरंजन व कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र सिंह ने किया।