भाजपा ने नगर परिषद सभापति को बताया नाकारा:कहा- चूरू की बिगड़ी सफाई व्यवस्था, जगह-जगह एकत्रित बरसाती पानी
भाजपा ने नगर परिषद सभापति को बताया नाकारा:कहा- चूरू की बिगड़ी सफाई व्यवस्था, जगह-जगह एकत्रित बरसाती पानी

चूरू : पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर शुक्रवार को चूरू सभापति की नाकामी, बिगड़ी सफाई व्यवस्था, गंदगी के विरोध में भाजपा ने प्रेस वार्ता की। भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत और दीनदयाल सैनी ने सभापति के अलोकतांत्रिक कदम की निंदा की।
जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि चूरू शहर गंदगी के ढेर पर पड़ा है। नगर परिषद के नाकारापन के कारण जगह जगह बरसाती पानी और अवरूद्ध हुई नालियां दुर्दशा की कहानी कहती हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा पार्षदों ने इसके लिए नगर परिषद की बैठक आयुक्त के द्वारा की गई तो सभापति ने अपने बहुमत के आधार पर शहर में साफ-सफाई की मांग को सिरे से खारिज कर बैठक को स्थगित कर दिया। जो कि चूरू की जनता का अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पार्षद शहर में साफ सफाई के विरोध में हैं, जबकि हम लोग शहर का विकास चाहते हैं। इसके लिए हम इस अलोकतांत्रिक कृत्य करने पर सभापति की कड़ी निंदा करते हैं।
नेता प्रतिपक्ष विमला गढ़वाल ने कहा कि नगर परिषद भ्रष्टाचार का पिछले पांच वर्षों से अड्डा बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक नगर परिषद में बजट बैठक का आयोजन न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा पार्षदों ने पांच वर्ष संघर्ष किया, लेकिन सभापति के नकारापन की वजह से शहर के विकास कार्य नहीं हो पाए हैं। गढ़वाल ने कहा कि 19 नवम्बर को वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। इससे पहले सभापति को चूरू की सफाई व्यवस्था के बारे में ध्यान देना चाहिए। मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत और दीनदयाल सैनी ने कहा कि सभापति का यदि यही रवैया रहा तो यह चूरू के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।