होटल मालिक को किडनैप कर लूट व मारपीट का मामला:पुलिस ने 3 बदमाशों को लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा, शराब बेचने से मना किया था
होटल मालिक को किडनैप कर लूट व मारपीट का मामला:पुलिस ने 3 बदमाशों को लोकेशन ट्रेस कर पकड़ा, शराब बेचने से मना किया था

सीकर : सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में शराब नहीं बेचने के मामले में ठेकेदार को किडनैप कर लूट व मारपीट करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने होटल मालिक को किडनैप करके उसके साथ मारपीट की। फिर पुलिस की गाड़ी को आता देख उसे छोड़कर फरार हो गए। किडनैप करने की घटना होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दांता के वार्ड नंबर 28 निवासी अमर गोपाल ने 16 अगस्त को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसने सीकर रोड पर ग्रीन वैली होटल खोली हुई है। 12 अगस्त की रात वह किसी काम से मार्केट गया हुआ था। होटल पर स्टाफ मौजूद था। इसी दौरान होटल पर जयपाल सिंह, भानू प्रताप, युवराज सिंह, हनुमान सिंह और 2 से 3 लोग 2 गाड़ियों में सवार होकर आए। जिन्होंने स्टाफ के साथ गाली गलौज की और अमर गोपाल के बारे में पूछा। इसी बीच अमर गोपाल वहां आ गया।
जिन्होंने कहा कि हमें शेर सिंह उमाडा ठेकेदार ने भेजा है। तू उसकी शराब तेरे होटल पर नहीं बेच रहा है। शेर सिंह अभी थाने पर बैठा है। जिसने हमें तुझे यहां से उठाकर जान से खत्म करने के लिए भेजा है। इसके बाद वह लोग मारपीट करने लगे और जबरन अमर गोपाल को गाड़ी में डालने लगे। वहां मौजूद स्टाफ और अमर गोपाल के दोस्त पिंटू ने अमर गोपाल को छुड़वाने की कोशिश की तो उसे भी थप्पड़ मार कर दूर कर दिया और जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर ले गए।
इस दौरान उन लोगों के पास शेरसिंह का फोन आ रहा था। जिन्होंने कहा कि हमने अमर गोपाल को होटल से उठाकर गाड़ी में डाल लिया है। तो शेर सिंह ने कहा कि इस रामगढ़ ले आओ और जान से खत्म कर दो। बदमाशों ने गाड़ी में भी लोहे की पाइप और सरियों से अमर गोपाल के साथ मारपीट की और उसकी जेब में रखे करीब 45 हजार रुपए और चांदी की चेन निकाल ली। साथ ही कहा कि तेरी होटल पर हम कभी भी अवैध शराब या अवैध माल डालकर पुलिस में मुकदमा करवा देंगे। बदमाश अमर गोपाल को शेर सिंह के शराब ठेके के पास ले गए तब शेर सिंह का फोन आया। जिसने कहा कि मैं थाने में बैठा हूं, थाने वाली गाड़ी आ रही है। आप इसे छोड़कर भाग जाओ।
शेर सिंह के कहने पर वह लोग पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी में ही अमर गोपाल को छोड़कर चले गए। इसके बाद पुलिस मौके पर आई और इलाज के लिए अमर गोपाल को दांता अस्पताल ले जाया गया। जहां से सीकर रैफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। इस दौरान पुलिस ने साइबर सेल टीम की मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उनके ठिकाने पर दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयपाल (30), हनुमान सिंह (38) व राजपाल के (26) के रूप में हुई है। जयपाल व हनुमान सीकर जिले के रहने वाले हैं जबकि राजपाल डीडवाना-कुचामन का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।