बेकाबू होकर खंभे से टकराई कार:बुरी तरह फंसा ड्राइवर, जयपुर रेफर; सीसीटीवी फुटेज सामने आया
बेकाबू होकर खंभे से टकराई कार:बुरी तरह फंसा ड्राइवर, जयपुर रेफर; सीसीटीवी फुटेज सामने आया

झुंझुनूं : गुढ़ा थाना इलाके टीटनवाड़ में स्विफ्ट कार बेकाबू होकर खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि ड्राइवर सीट पीछे चली गई। चालक गाड़ी में बुरी तरह से फंस गया। स्विफ्ट कार आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हो गई। स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से युवक को बाहर निकाला और फिर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।
जहां से हालात गंभीर होने पर झुंझुनूं रेफर कर दिया। यहां से हालात में सुधार नहीं होने पर युवक को जयुपर रेफर कर दिया। हादसा गुरुवार दोपहर 12 बजे करीब गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र टीटनवाड़ में पेट्रोल के पास हुआ। युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है। घायल युवक रोहित कस्वां (25) पुत्र संजीव कस्वां झुंझुनूं सदर थाना क्षेत्र के नयासर गांव का रहने वाला था।
रोहित आज सुबह कार लेकर जयपुर जाने के लिए अपने घर से निकला था। इस दौरान टीटनवाड़ में सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई। सड़क से नीचे उतरकर खंभे से जा टकराई। धमाके की अवाजा सुनकर आसपास लोग दौडे़। युवक को कार से बाहर निकाला। हादसे के दौरान रोहित कार में अकेला ही था। हादसे के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें कार खंभे से टकराते हुए दिखाई दे रही है।