स्वास्थ्य विभाग के बार बार कहने के बाद भी जिन घरों में एंटी लार्वा गतिविधि नहीं हुइ वहीं फैल रहा है डेंगू बी सी मों डॉ तेजपाल कटेवा ने वार्ड नं 11 में घरों विजिट किया
स्वास्थ्य विभाग के बार बार कहने के बाद भी जिन घरों में एंटी लार्वा गतिविधि नहीं हुइ वहीं फैल रहा है डेंगू बी सी मों डॉ तेजपाल कटेवा ने वार्ड नं 11 में घरों विजिट किया

चिड़ावा : शहर में बढ़ते डेंगू केस के बाद बीसीएमओ डॉ . तेजपाल कटेवा ने शहर वार्ड नं . 12 में मोहल्ला के घरों में विजिट कर एंटी लार्वा गतिविधियों का क्रोस चैक किया । उन्होंने जिन घरों में विजिट कर एंटी लार्वा गतिविधियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बार बार कहने के बाद पानी की टंकी , कुलर , गमलों आदि का पानी नहीं बदल गया । उन्होंने घरों में जाकर पूछा कि आपके घरों में एंटी लार्वा गतिविधि के लिए डीबीसी स्टॉफ आए थे । डेंगू के केस-10 सामने आये। इस अवसर पर बीसीएमओं डॉ तेजपाल कटेवा कर्मवीर जाट (LT), राकेश कुमार (LT), और डीबीसी स्टॉफ, ममता, आकांक्षा, ललिता, अन्जू आदि साथ रहे ।