राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमृतादेवी प्रकृति संवर्धन अभियान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमृतादेवी प्रकृति संवर्धन अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमृतादेवी प्रकृति संवर्धन अभियान के अंतर्गत महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुनदास महाराज के सानिध्य में श्रीदादू बगीची समाधि स्थल खेड़ी मौहल्ला बगड में सामूहिक पौधारोपण वितरण कार्यक्रम में 180 पौधे बांटे गए। महामंडलेश्वर डाॅ. स्वामी अर्जुनदास महाराज (केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य विहिप), आरएसएस के जिला प्रचारक अक्षय कुमार, योगेंद्र सिंह शेखावत आरएसएस जिला पर्यावरण संयोजक अगुवाई में सामूहिक रुप से आम, जामुन, आंवला, अशोक, मौसमी, बिल्व, नींबू के पौधे वितरण कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पार्षद कांता सैनी, आशीष दास स्वामी, विकास कुमावत, प्रयागराज जांगिड़, मुकेश कुमावत, संदीप सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी उपस्थित रही ।