[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

स्वच्छता ही सेवा 2024 विशेष अभियान के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

स्वच्छता ही सेवा 2024 विशेष अभियान के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया

स्वच्छता ही सेवा 2024 विशेष अभियान के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया

नीमकाथाना : स्वच्छ भारत मिशन के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में चलाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 विशेष अभियान के तहत आज नीमकाथाना में डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया गया। श्रमदान में छात्रावास के छात्रों ने हिस्सा लिया एवं सफाई मित्रों के सम्मान में स्वयं छात्रों ने अपने हाथ मे झाडू लेकर छात्रावास परिसर की सफाई की। स्वच्छ भारत मिशन के इंजीनियर मुकेश सैनी एवं आरयूआईडीपी के सीएपीपी यूनिट के गोविंद सिंह मीना ने छात्रों को स्वच्छता एवं शहरी क्षेत्र में निर्माणाधीन फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के बारे मे जानकारी साझा की। छात्रों को स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता लाने एवं प्रतिदिन श्रमदान करने के लिए शपथ दिलाई गयी। छात्रों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण में अपने शहर को अव्वल बनाने का संकल्प लिया। श्रमदान कार्यक्रम में छात्रावास अधीक्षक डॉ ईश्वरचन्द, छात्रावास वार्डन रवि जिंदल उपस्थित रहे। स्वच्छता ही सेवा अभियान का कल का जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम सैंट जैवियर स्कूल एवं प्रभा कॉलेज में रहेगा।

Related Articles