झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के मोडा पहाड़ के पास लगने वाले बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट का विरोध जारी है। बुधवार को सर्व समाज के लोगों ने रैली निकालकर झुंझुनूं नगर परिषद का घेराव किया। नगर परिषद का मुख्य दरवाजा बंद करीब 4 घंटे तक धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। बिजेन्द्र लांबा ने कहा कि कंपनी ने बायो वेस्ट के नाम करोड़ों रुपए का घपला किया है।
कंपनी ने झुंझुनूं जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों से ये कहते हुए 50 से 60 करोड़ रुपए की वसूली की है कि वह बायो वेस्ट उठाकर उसका निस्तारण कर रही है। जबकि हकीकत ये है कि पिछले 8 सालों से कंपनी के द्वारा आबादी क्षेत्र के पास खुले में कचरा डाला जा रहा है। इससे शहर में महामारी फैल रही है। उन्होंने कहा कि आठ साल में कंपनी अपना प्लांट तक नही लगा पाई।
ऊपर से इसी कंपनी को नगर परिषद के द्वारा प्लांट के लिए 20 -25 बीघा जमीन आवंटित कर दी गई। साथ ही जमीन की चार दीवारी के लिए 60 लाख रुपए टेंडर भी जारी किया है। जो गलत है। जबकि शर्त ये है कि कंपनी स्वयं की जगह पर प्लांट लगाए। इसलिए हमारी मांग है कि कंपनी ब्लैक लिस्ट किया जाए। साथ ही मोड़ा पहाड़ के पास प्रस्तावित बायो वेस्ट प्लांट को दूसरी जगह स्थापित किया जाए।
एसएफआई के पंकज गुर्जर ने कहा कि शहर में आबादी के बीच महामारी का प्लांट लगाया जा रहा है। इस बायो मेडिकल वेस्ट प्लांट में सीकर, चूरु, झुंझुनूं व नीमकाथाना के निजी व सरकारी अस्पतालों समेत सीकर, चूरु व झुंझुनूं के मेडिकल कॉलेज में होने वाले वेस्ट को प्रोसेस किया जाएगा।
हमारी मांग है कि इस प्लांट को आबादी क्षेत्र से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। इसके अलावा कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दूसरी कंपनी को टेंडर दिया जाए। जिन लोगों की कचरे के कारण फैली महामारी से मौत हुई है। उनके परिवार को मुआवजा दिया जाए।
आम सभा को महिपाल पूनिया, बिलाल कुरेशी, पार्षद विजेंद्र लांबा, जुबेर सैयद, एसएफआई जिला अध्यक्ष अनीश धायल, पार्षद जबार फुलका, पार्षद प्रतिनिधि उमेद खान, नौजवान सभा जिला अध्यक्ष राजेश बिजारणिया, पूजा नायक, एसएफआई राज्य उपाध्यक्ष पंकज गुर्जर, चुकी नायक, पार्षद प्रतिनिधि महबूब अली, पार्षद राजकुमार डीगरवाल, प्रतिनिधि उमर कुरेशी, पार्षद भंवर अली गहलोत, पार्षद प्रतिनिधि मेहमूद अली, किसान सभा के सुमेर बुडानिया, मदरसा बोर्ड झुंझुनूं जिलाध्यक्ष इमरान बडगूजर ने संबोधित किया
इस दौरान मदरसा बोर्ड के जिलाध्यक्ष इमरान बड़गुर्जर, पार्षद प्रतिनिधि उमेद अली, जूबेर सयद, डीवाईएफआई के बिलाल कुरैशी, पार्षद अनवर सैयद, सबीर कुरेशी, आरिफ सैयद, सौरभ जानू, शाहिद चेनपुरा, पार्षद जुल्फिकार अली पार्षद सीताराम, पार्षद अशोक कुमावत, अरविंद गढ़वाल, पार्षद प्रेम कसवा, पार्षद साजिद उर्फ सादा, साहिल कुरेशी, पार्षद सलीम चौहान, पार्षद अब्दुल्ला अगवान, कृष्ण सैनी, यूनस अली खत्री, सबीर भाटि, बिलाल सैय्यद, शाहिद खत्री सैकड़ो की तादाद में लोग उपस्थित थे ।