झुंझुनूं : प्रखर राजस्थान कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर झुंझुनूं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (CDEO) अनुसुइया को अतिरिक्त राज्य परिषद निदेशक डॉ. सैनिक बैरागी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्होंने तीन दिन में पांच बिंदुओं पर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश में लिखा की जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन में किसी प्रकार की कोई कार्य योजना तैयार नहीं की गई।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पंचायतराज, आईडीसीएम, भाषा एवं पुस्तकालय कार्यालय से किसी प्रकार का समन्वय स्थापित कर सहयोग प्राप्त नहीं किया गया। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मॉनिटरिंग के लिए सहयोग नहीं लिया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया। उन्होंने लिखा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राउमावि परमवीर पीरू सिंह झुंझुनूं में 9 सितंबर को सुबह 11ः50 बजे निर्धारित था। लेकिन कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित समय से पहले कर लिया गया।
जिस के चलते निरीक्षणकर्ता अधिकारी कार्यक्रम के अवलोकन से वंचित होना पड़ा। उन्होंने आदेश में लिखा की प्रखर राजस्थान कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं लेकर प्रभावी आयोजन नहीं किया गया। अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है। तीन दिन में जवाब स्पष्ट करें।