खानपुर सजना देवी हत्याकांड में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया
उमेश के रिश्तेदार नौरंग को पकड़ने पुलिस दे रही दबिश

सिंघाना : खानपुर में सजना देवी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर और उसका रिश्तेदार अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। उनके बारे में पुलिस को अहम सुराग मिले है। डीएसपी नोपाराम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ढाणी पिठौला निवासी मोनूपाल उर्फ मोनू (24) है। हत्या के मामले में फरार मोनूपाल के बारे में सूचना मिली कि वह हुक्मा की ढाणी आया हुआ है। सोमवार देर रात को फरार चौथे आरोपी मोनूपाल उर्फ मोनू को रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस के पूछताछ में सामने आया कि वारदात के बाद मोनूपाल ने साथियों के साथ नारनौल व जयपुर में फरारी काटी। आरोपी मोनूपाल जयपुर से ट्रेन से अजमेर जाने की फिराक में था और वह ट्रेन में बैठने के लिए गया तो उसको पुलिस आने की भनक लगी। मोनूपाल के खिलाफ पहले से कोई मामला नहीं है। पुलिस इस मामले में सोमवार को तीन आरोपी ढाणी पिठौला निवासी विकास उर्फ कोला, सतीश उर्फ मुसिया, आकाश उर्फ जेडी को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार चारों आरोपियों को मंगलवार को बुहाना कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने उन्हें पूछताछ के लिए 5 दिन के रिमांड भेजने के आदेश दिए।
उमेश यादव के बारे में अहम सुराग हाथ लगे
हत्या के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव व उसके रिश्तेदार नौरंग को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें हरियाणा, यूपी, एमपी, गुजरात समेत संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस को दोनों आरोपियों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे है। मुख्य आरोपी उमेश क खिलाफ एसपी शरद चौधरी ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।