[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर शहीद स्मारकों पर किया श्रमदान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर शहीद स्मारकों पर किया श्रमदान

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर शहीद स्मारकों पर किया श्रमदान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

गुढ़ागौड़जी : कस्बे में स्थित टैगोर पी.जी. महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों तथा एनसीसी जूनियर डिवीजन व सीनियर डिवीजन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ प्राचार्य डॉ.एस. के. सोनी तथा संस्था निदेशक डॉ. वीरपाल सिंह शेखावत ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। डॉ. शेखावत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें स्वावलंबी बनाने का कार्य करती है, कुछ समय राष्ट्र सेवा में अवश्य समर्पित करना चाहिए। इसके पश्चात द्वितीय चरण में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों तथा एनसीसी कैडेट्स ने कार्यक्रम अधिकारी सुनीता कुमारी, श्रवण कुमार तथा सेकंड ऑफिसर विष्णु सिंह राठौड़ व एनसीसी केयर टेकर रणवीर सिंह के नेतृत्व में टीटनवाड़ तथा पोषाणा स्थित शहीद स्मारकों पर जाकर श्रमदान किया। प्राचार्य डॉ. एस. के. सोनी ने सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ. सुरेंद्र सैनी ने राष्ट्र सेवा के महत्व के बारे में बताया | कार्यक्रम का संचालन प्रेम सिंह चंवरा ने किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related Articles