[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में बाइक गैंग का उत्पात:तेज स्पीड में गलियों में घूमकर लोगों को करते है परेशान, कार्रवाई की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में बाइक गैंग का उत्पात:तेज स्पीड में गलियों में घूमकर लोगों को करते है परेशान, कार्रवाई की मांग

सुजानगढ़ में बाइक गैंग का उत्पात:तेज स्पीड में गलियों में घूमकर लोगों को करते है परेशान, कार्रवाई की मांग

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ शहर की एक बाइकर गैंग ने शहर के लोगों की नाक में दम कर रखा है। इस गैंग के सात आठ लड़के देर रात शहर की गलियों में तेज गति से बाइक चलाते हुए लोगों को परेशान करते हैं। ये बाइकर तेज हॉर्न बजाते हुए निकलते है। लोगों का आरोप है कि बाइकर महिलाओं के साथ अभद्रता करते हैं, साथ ही हथियार लेकर घूमते है। टोकने पर बाइक धमकी देते है। मामले को लेकर शहर के परेशान लोगों ने इन बदमाशों की कोतवाली थाने में शिकायत की है।

लोगों ने दिया परिवाद।
लोगों ने दिया परिवाद।

वार्ड नं. 12 के पार्षद एडवोकेट सलीम खान गाजी ने मामले को लेकर कोतवाली एसएचओ धर्मेन्द्र मीणा को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के ये बाइकर रात में मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को परेशान करते हैं। साथ ही महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। शिकायत करने पर लोगों के साथ मारपीट भी कर देते हैं। इसलिए इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

वहीं टाक रोड के लोगों ने सामूहिक परिवाद में सात आठ लड़कों के नाम देते हुए लिखा कि ये बाइकर और इनके साथी रोज रात को हमारी गलियों में घूमकर हंगामा करते हैं। मोहल्ले के लोगों ने शनिवार की रात 9 बजे बाद का सीसीटीवी वीडियो भी एसएचओ को सौंपा। जिसमें बाइकर एक महिला और दो बच्चों के पास से तेज स्पीड में निकलते नजर आ रहे थे। परिवाद में लिखा कि ये बाइकर महिलाओं और लड़कियों की तरफ गन्दे इशारे भी करते हैं। पूर्व में भी इनकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।

वहीं मरकज मस्जिद के पास रहने वाली महिला ने बाइकर गैंग के खिलाफ एक और परिवाद देते हुए बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे वह अन्य पड़ोसी महिलाओं और छोटे बच्चों के साथ अपने घर के पास खड़ी थी। तभी बाइकर गैंग के लड़के आए और उन्हें टक्कर मारकर गए। महिला ने बताया कि हमने पहले भी इनकी शिकायत की जिस पर कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

शिकायत करने वालों में उमरुद्दीन सदर छींपा समाज, नूर नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष आरिफ खान, एडवोकेट इमरान टाक, एडवोकेट समीर टाक, मुस्लिम महासभा अध्यक्ष शाहिद खान, आसिफ टाक, पार्षद आसिफ अली, जाकिर क्याल, इरफान छींपा, समीर, साजिद, रफीक सहित कई लोग शामिल थे।

Related Articles