कॉलेज में खेल प्रतियोगिता कराने की मांग:पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा-प्रतिभा दिखाने का मिले मौका
कॉलेज में खेल प्रतियोगिता कराने की मांग:पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा-प्रतिभा दिखाने का मिले मौका
नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले के कॉलेज में खेल गतिविधि शुरू करवाने की मांग की गई है। उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा से शेखावाटी विश्वविद्यालय की कई कॉलेजों में अध्ययनरत स्टूडेंट्स के साथ एसएनकेपी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने मुलाकात कर उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में वुशु खेल के प्रति खिलाड़ियों में बढ़ती रुची को ध्यान में रखते हुए शेखावाटी विश्वविद्यालय कि खेल सूची में शामिल करने की मांग की। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने बताया कि नीमकाथाना, खेतड़ी, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर और सीकर में वुशु खेल के प्रति स्टूडेंट्स में रुचि बढ़ी है। इसलिए होनहार खिलाड़ियों को कॉलेज, यूनिवर्सिटी में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलना चाहिए। वुशु खेल को प्रदेश के अधिकांश विश्वविद्यालयों में प्राथमिकता के साथ खिलाया जा रहा है, क्योंकि यह खेल मार्शल आर्ट का ही रुप है, जो छात्राओं के लिए स्वयं सुरक्षा कि दृष्टि से उपयोगी भी है।
छात्र नेता और वुशु खिलाड़ी नवीन जिलोवा ने बताया कि प्रदेश में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाले खेल को विश्वविद्यालय खेलों की सूची से बाहर कर रखा हैं। इस दौरान खिलाड़ी नवीन जिलोवा, खिलाड़ी मुस्कान सैनी, वर्षा चांदनी कंवर , शिवकांत यादव, विनोद दहिया, वरुणिका शर्मा सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1904315

