जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं का नाम कौन नही जानता ? चाहे वो देश सेवा हो , खेल हो या अन्य कोई काम, झुंझुनूं का युवा सबसे आगे रहता है । ऐसे ही हम बात कर रहे है जिले के मंड्रेला गाँव के युवा लोकेश निर्वाण की । जिसको जनून चढ़ा गोसेवा करने की और अपने स्तर पर सोलह महीने पहले गोसेवा करना शुरू किया था जो आज एक सत्तर लोगो की टीम बन गई । अध्यक्ष लोकेश का कहना है कि हमारी टीम आसपास से बीस किलोमीटर के घायल व बेसहारा गोवंश का रेस्क्यू करती है और उसका अपने ही स्तर पर इलाज करती है । गायो के लिए चारा , दवाइयां व अस्थाई आवास की व्यवस्था आपसी सहयोग से हो रहा है ।अब तक यहाँ दो सौ गायो व बैलो का सफल इलाज हो चुका है व लगभग पचास गाये अभी उपचाराधीन है । जिससे लिए पशु चिकित्सक दीपक बोला हर समय तत्पर रहते है । आज इन युवाओं की टीम ने खुद को गौ गोपाल सेवा संस्थान, मंड्रेला ( रजि.) नाम दे कर काम शुरू कर रखा है । गौ सेवक गांवों में पशु पालकों को योजनाओं की जानकारी देते हैं और मवेशियों के बीमार होने पर उपचार कराते हैं ।
ढाई लाख की लागत से बनवा रहे है टीनशेड
आपसी सहयोग से गौ गोपाल सेवा संस्थान मंड्रेला (रजि.) द्वारा पिलानी बाईपास पर लगभग सौ गायो के ठहरने के लिए टीनशेड का निर्माण करवा रहे है । टीनशेड लगवाने में सहयोग हेतु आम जनता से मार्मिक अपील करते हुए लोकेश निर्वाण ने अपने स्वय के खेत से दो बीघा जमीन निःशुल्क गोवंश के लिए टीनशेड लगाने के लिए दी है । जिसकी लागत लगभग ढाई लाख रूपये है । इसके साथ ही अध्यक्ष लोकेश निर्वाण ने लोगो से अपील करते हुए कहां की लोग मदद के लिए आगे आये व कोई भी गोवंश पीड़ित दिखाए दे तो मोबाइल नम्बर 6367160314, 8955987356 पर सम्पर्क करके सूचना दे । व सहयोग के लिए भी इन्ही मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है ।
इनका रहता है सहयोग
गौ गोपाल सेवा संस्थान बनाने से पहले संस्था अध्यक्ष लोकेश ने अपने स्तर पर फंडिंग जुटाई और 40 सदस्यो की टीम बनाई ।उसके बाद अभी गो वंश रेस्क्यू स्ट्रक्चर नेहरा हॉस्पिटल की तरह से निःशुल्क सहयोग मिल रहा है । वही उपाध्यक्ष विकास मेघवाल, सचिव अजय कुमार, लाडो बिटिया संस्था के संस्थापक प्रदीप सिंह, कर्ण सिंह, मनोज सिंह, चरण सिंह, रोहिताश, जगदीप, प्रवीण आदि का सहयोग रहता है । व एल. एस. ऐ. अजय कुमार द्वारा मेडिकल की व्यवस्था निःशुल्क रहती है ।
निराधनू में भी है ऐसी ही एक संस्था
युवा एकता मंच संयोजक रणजीत सिंह शेखावत निराधनू के अनुसार इसी प्रकार जिले के गाँव निराधनू मे भी एक युवा एकता मंच गो उपचार संस्था है । जहां लगभग चालीस युवा टीम अपने स्तर पर गायो के लिए चारा व दवाइयों की व्यवस्था कर रहे है । खास बात ये की मंड्रेला व निराधनू दोनों संस्थाएं आपस मे एक दूसरे का सहयोग व आपसी तालमेल रखती है ।