चूरू : जिले में दिव्यांगजनों को डिजिटल दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिये स्वावलम्बन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के विशेष योग्यजन आयुक्त की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ऐसे दिव्यांगजन जिनका डिजिटल दिव्यांग प्रमाणपत्र नहीं बना हैं, वे स्वालम्बन पोर्टल के माध्यम से ईमित्र से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के समय दिव्यांग जन स्वाबलम्बन पोर्टल पर फोटो व आधार कार्ड के अलावा दिव्यांग रिपोर्ट जिसमें तीन सदस्यीय चिकित्सकीय बोर्ड के द्वारा जारी प्रमाणपत्र को संलग्न करना आवश्यक है। स्वाबलम्बन पोर्टल के बाद आवेदन सीएमएचओ कार्यालय को प्राप्त होगा। बाद में सीएमएचओ द्वारा डिजिटल प्रमाणीकरण कर प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। दिव्यांगजन डिजिटल प्रमाणीकरण किया प्रमाण पत्र अपने आवेदन नम्बर के द्वारा ईमित्र से प्रिंट निकलवा सकेंगे।
Related Articles
टैंकर ब्लास्ट मामले में खाचरियावास ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, NHAI को भ्रष्ट करार दिया
12 mins ago
क्रिसमस के लिए आकर्षक रोशनी में सजे चर्च, बड़े दिन को मनाने कैरल गीतों के साथ उत्साह चरम पर
13 mins ago