[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कांग्रेस राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के प्रति भाजपा नेताओं द्वारा की गई आपतिजनक टिप्पणी के विरोध में चूरू जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कांग्रेस राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के प्रति भाजपा नेताओं द्वारा की गई आपतिजनक टिप्पणी के विरोध में चूरू जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन किया गया

कांग्रेस राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के प्रति भाजपा नेताओं द्वारा की गई आपतिजनक टिप्पणी के विरोध में चूरू जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट के आगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रति भाजपा नेताओं के द्वारा की गई आपतिजनक विवादित एवं अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में चूरू जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय सांकेतिक धरना एवं प्रदर्शन जिलाध्यक्ष इन्द्राज खिचड की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इन्द्राज खिचड ने कहा कि राहुल गांधी उस गांधी परिवार के सदस्य है जिन्होने देश के लिए अपना बलिदान दिया एवं देश की उन्नति, प्रगति, समृद्वि के लिए अपना अद्वितय योगदान प्रदान किया ऐसे महान व्यक्तित्व के प्रति भारतीय जनता पार्टी एवं इनके सहयोगी दलो के नेताओं के द्वारा जो आपतिजनक एवं अमर्यादित टिप्पणी की गई है, यह असोभनीय है तथा संविधान की भावना के खिलाफ है, उन्होने कहा कि आपतिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं के विरूद्व सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही की जावें तथा भविष्य में इस तरह के कत्यों की पुनरावर्ती ना हो यह भी सुनिश्चित की जावे। इस अवसर पर संजय कस्वां, गोविन्द महनसरिया, आशाराम सैनी, आदूराम न्यौल, मोहम्मद हुसैन निर्वाण, रमजान खान, सद्‌दाम हुसैन, संजय दीक्षित, रामेश्वर प्रजापत, नारायण बालाण, रियाजत खां, विधाधर मेघवाल, अशोक पुनियां, कमला पुनियां, राजेश पारीक, सोहनलाल मेघवाल, मुस्ताक खां, ओमप्रकाश नाई, मोहनलाल आर्य, रामजीलाल शर्मा, असलम खोखर, किशोर धान्धू, प्रदीप तोदी, जमील चौहान, सीताराम प्रजापत, जितेन्द्र राजवीर रामनिवास सहारण, जंगशेर खान, ने धरने को संबोधित किया।

इस अवसर पर लालचंद सैनी, अबरार खां, रामनारायण व्यास, अजीज खां दिलवारखानी, अंजनी शर्मा, बाबू खां, खालीद कुरेशी, सम्मीउल्लाह, आबीद जाबासरिया, विनोद खटीक, रामेश्वर नायक, विमल शर्मा, मोहन टेलर, बालीबाई, सलीम गोरी, रामचंन्द्र सुन्डा, प्यारेलाल दानोदिया, आरिफ पिथिसर, ताराचंद सहारण, शेर खां मलखाण, राजीव बहड, वसीम चौहान, श्रवण बसेर, जंगदीश मेघवाल, आसीफ निर्वाण, सोयल डीके, हेमन्त सिहाग, विकास मील, विकास कडवासरा, अली मोहम्मद भाटी, सुखाराम घिंटाल, फरमान खान, बजरंग बजाड, डूंगरसिंह, चंदन मेघवाल, इस्माईल भाटी, ताराचंद बाठिया, जगनाराम, झाबरमल, पूर्णाराम, लादूराम, नवाब खां हवलदार, महबुब खां, नवाब खां एलमाण, केडी पठान, अनील, सदीक लीलगर, युसुफ लुहार, सचीन सैनी, रफीक चौहान, हेमन्त सैनी, मनीष कुमावत, आनन्द सैनी, मोहम्मद अब्बास, शकुर शेख, हीरालाल नायक, रामकरण चौधरी, युनस खां जोजो, तोफिक खां एनएसयुआई, याकुब पिनारा, अनिस खां, सुलेमान मणियान, इब्राहिम चेजारा, रामदेव बेरवाल, अब्दुला कुरेशी, भंवरसिंह झारिया, ओमप्रकाश नाई, निरंजन, फारूक चौहान, राजेन्द्र सिंह, उम्मेदसिंह राठौड, कृष्ण सुन्डा, बिरबल प्रजापत, सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अनवर कुरेशी ने किया।

Related Articles