राजोता में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, उदघाटन मैच केडीएस पब्लिक स्कूल जयपुर ने जीता, प्रतियोगिता में राज्य की 49 टीमे ले रही है भाग
अटल भू-जल योजना का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खेतड़ी नगर : विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में बुधवार को राज्य स्तरीय सीबीएसई कलस्टर 14 अंडर 14,17 व 19 वर्षीय बालक-बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी थे जबकी अध्यक्षता संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सरपंच फतेहसिंह बड़ाऊ, सीबीएसई ऑब्जर्वर राकेश यादव, उप जिला प्रमुख सत्यवीर गुर्जर, शेर सिंह निर्वाण, मोहन सिंह निर्वाण, जिले सिंह, गोविंद सिंह तंवर, अशोक यादव, राजेश वर्मा, धुकलराम, सुभाष यादव, ओमवीर सिंह, महिपाल सिंह, रवि लांबा, चंद्रप्रकाश शुक्ला, राजेश कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि बनवारीलाल सैनी ने कहा कि आज के समय में युवा परंपरागत खेलों से दूर होता जा रहा है। इस प्रकार के खेलों का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने में बेहतर अवसर मिल पाते हैं। अधिकांश गांवों में खेल की सुविधाएं नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मौका नहीं मिल पाता है। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रेरित करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाने चाहिए। अशोक सिंह शेखावत ने संबोधित करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि खेल को भाई चारे के साथ खेलन चाहिए, हार-जीत सिक्के के दो पहलु है, हारने वाले को कभी भी निराश नही हेना चाहिए, हार का क्या कारण रहा हो उस गलती को सुधार का आगे के लिए तैयारी करनी चाहीए। प्राचार्य अजय सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर 14, 17 व 19 वर्षीय बालक बालिका वर्ग में 49 टीमों करीब छह सौ खिलाड़ी प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे। जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग में दा, बालिका वर्ग में दो, अंडर 17 बालक वर्ग में 12, बालिका वर्ग में तीन, अंडर 19 बालक वर्ग में 13 व बालिका वर्ग में 3 टीमों ने भाग लेते रही है। मुख्य अतिथि बनवारीलाल सैनी ने प्रतियोगिता के उदघाटन की घोषणा की। स्कूली छात्राओं न सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी। उदघाटन मैच आशा अकेडमी पाटन व केडी पब्लिक स्कूल जयपुर के बीच खेला गया जिसमें केडीएस पब्लिक स्कूल जयपुर ने आशा अकेडमी पाटन को 26-17 के अंतर से परास्त कर विजेता रही। इस मौके पर अमित कुमार, सुनील वर्मा, प्रियंका यादव, निरूपमा, प्रमोद कुमार, दौलत सिंह, मीनाक्षी, सुनील शर्मा, बंशीलाल, पिंकी सहित अनेक लोग मौजूद थे। संचालन पिंकी ने किया।