खेतड़ी नगर : खेतड़ी कॉपर ठेका श्रमिक यूनियन के कार्याकर्ताओं की बैठक बुधवार दोपहर तीन बजे विधायक कार्यालय के पास होगा। खेतड़ी कॉपर ठेका श्रमिक यूनियन के महामंत्री रोजश सैनी ने बताया कि ठेका मजदुरों की समस्याओं को लेकर बुधवार दोपहर तीन बजे विधायक कार्यालय के सामने ठेका मजदुरों की बैठक होगी। जिसमें बनवास खदान टेंडर प्रक्रिया, मजदुरों के वर्तमान वेतन मजदुरी एवं अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएंगी।