झुंझुनूं : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान में सोमवार को रीको आवासीय बस्ती में महिलाओं ने पौधे लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लिया। स्वयं सेवक संघ के अभियान में बस्ती की महिलाओं को सह जिला कार्यवाह विजेंद्र कुमार द्वारा संकल्प कराया गया। कार्यक्रम में संघ के नगर कार्यवाह गौरव, एडवोकेट रौनक बुगालिया समेत अन्य मौजूद रहे।