खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड क्षेत्र के गाडराटा स्थित संत सवाई सुन्दरदास महाराज का चार दिवसीय मेला परवान पर चल रहा है। मेले मे तीन दिन में करीब डेढ़ लाख श्रृदालुओ ने धोक लगाकर अपने घर परिवार की खुशहाली की कामना की। मेले मे हर वर्ष की तरह से मेला कमेटी व प्रशासन के द्वारा बहुत बेहतर प्रबन्ध किए गए। मेला स्थल पर मेला मजिस्ट्रेट तहसीलदार नीलमराज बांसिवाल, डीएसपी जुल्फीकार अली मय पुलिस जाब्ता के मेला स्थल पर मौजूद है।
बाबा सुन्दरदास के दर्शनों के लिए पड़ोसी राज्य दिल्ली, हरियाणा के महेन्द्रगढ, रेवाडी, उत्तर प्रदेश तक के लोग आ रहे है। वही अलवर, बानसुर, कोटपुतली व सीकर तक से श्रदालु मेले में पहुंच रहे है। मेले मे आए हुए श्रृद्धालुओं ने मंदिर में धोक लगाने के बाद झुलो व खरीददारी का आनन्द लिया। सुदरदास मेला कमेटी के अजीत सिंह ने बताया की मेले मे चार दिन मे हर वर्ष करीब आठ से नौ लाख लोग दर्शन करते है, लेकिन इस बार महाराज के दर्शन करने के लिए लगभग एक किलोमीटर लम्बी लाइन से गुजरना पड़ रहा है। इस अवसर पर जगह जगह पानी के लिए महाराज के भक्तों के द्वारा प्याऊ लगाई गई है।
श्रद्धालु अशोक कुमार सैनी ने बताया की हर बार मेला ग्यारस से शुरू होता है, लेकिन इस बार महाराज के दर्शन के लिए नवमी से ही मंदिर परिसर मे श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी लाइन लगना शुरू हो गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से 80 कैमरे व दौ सौ पुलिस के जवान तैनात किए गए है। मेले में श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से टीमें तैनात कर रखी है। इस मौके पर नायब तहसीलदार विजयपाल, नायब तहसीलदार पदम सिंह मीणा, खेतडीनगर थानाधिकारी विजय कुमार चन्देल, विजयपाल सिंह, महिपाल सिंह, ओमवीर सिंह, नरेश अग्रवाल, हजारी लाल ग्रेट, अरविन्दं सिंह, संजय देव गुर्जर, डॉ शुभकरण कुमावत, अशोक कुमार, सुरेन्द्र सैनी, राजेश सैनी सहित अनेक लोग व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।