खेतड़ी नगर : विवेकानंद पब्लिक स्कूल राजोता में बुधवार से सीबीएसई कलस्टर 14 राज्य स्तर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ एसडीएम सविता शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता संस्था निदेशक अशोकसिंह शेखावत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसपी जूल्फीकार अली भाग लेगे। संस्था निदेशक अशोक सिंह शेखावत ने बताया कि चार दिवसीय सीबीएसई कलस्टर 14 राज्य स्तर अंडर 14, 17 व 19 बालक-बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार सुबह ग्यारह बजे होगा। प्रतियोगिता में करीब सात सौ खिलाड़ी भाग लेंगे। प्राचार्य अजयसिंह शेखावत के निर्देशन में प्रतियोगिता की पुरी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया।