जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में मंगलवार को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ प्राचार्य महिपाल कुमावत की अध्यक्षता में चलाया गया। एन एस एस के प्रभारी उमाशंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस की चारों इकाईयों के स्वयंसेवकों व छात्र- छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के प्रांगण की साफ-सफाई की।इस मौके पर महाविद्यालय का स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।