सुजानगढ़ में टूटे सीवरेज चैंबर से आमजन परेशान:स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, बोले-लोग हादसे का हो रहे शिकार
सुजानगढ़ में टूटे सीवरेज चैंबर से आमजन परेशान:स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन, बोले-लोग हादसे का हो रहे शिकार

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के कोठारी रोड वार्ड नं.26 और 27 के कॉर्नर पर पर सीवरेज के क्षतिग्रस्त चैंबर के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ओसवाल स्कूल के रास्ते पर करीब पांच चैंबर बहुत ही खतरनाक स्थिति में है। इनमें से कई चैंबर ऊपर की तरफ निकले हुए तो कई टूटकर अन्दर की तरफ धंसे हुए हैं। इनमें से गन्दे पानी का रिसाव भी होता रहता है, जिससे आसपास के लोगों का जीना दूभर हो रहा है। साथ ही यहां से गुजरने वाले वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। सोमवार को यहां के लोगों ने रोड पर विरोध प्रदर्शन किया।
राजेन्द्र भूतोड़िया ने बताया कि यह शहर की मुख्य रोड है, जिस पर रोजाना हजारों लोगों का आवागमन रहता है। इन क्षतिग्रस्त चैंबर को लेकर कई बार अधिकारियों को लिखित और मौखिक में शिकायत की है। लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी इन्हें ठीक नहीं करवाया गया तो रास्ता रोककर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में ओमप्रकाश दर्जी, रोहित धोबी, राहुल शर्मा, रतन भारतीय, शहाबुदीन कुरेशी, बाबू सेन सहित आसपास के दुकानदार शामिल रहे।