पूर्व मंत्री को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची पूर्व सीएम:झुंझुनूं में जगह जगह स्वागत हुआ, पूर्व सीएम ने पौधारोपण किया
पूर्व मंत्री को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची पूर्व सीएम:झुंझुनूं में जगह जगह स्वागत हुआ, पूर्व सीएम ने पौधारोपण किया

बुहाना : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को झुंझुनूं पहुंची। वे यहा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. सुंदरलाल काका के निधन पर शौक संवेदना जताने उनके पैतृक गांव कलवा (बुहाना) आई है। पूर्व सीएम जयपुर से झुंझुनूं सड़क मार्ग से पहुंची थी। पूर्व मुख्यमंत्री का जगह जगह स्वागत हुआ। नवलगढ में विधायक विक्रम जाखल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

झुंझुनूं शहर में भाजपा नेता राजेन्द्र भांबू, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिलाध्यक्ष बनवारी सैनी ने पूर्व सीएम का स्वागत किया।
अग्रसेन सर्किल स्थित राजेन्द्र भांबू के आवास पर पूर्व सीएम ने पौधारोपण भी किया। कुछ मिनट वसुंधरा राजे शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदरलाल काका के पैतृक गांव कलवा रवाना हो गई।
इस दौरान पूर्व मंत्री बंशीधर बाजिया, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, विधायक यूनुस खान, पूर्व सांसद नरेन्द्र खीचड़, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, जिलाध्यक्ष बनवारी सैनी अन्य भाजपाई साथ रहे।
बता दें इससे पहले भी पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. सुंदरलाल काका के पत्नी के निधन पर शौक संवेदना व्यक्त करने पहुंची थी। पूर्व सीएम के सुंदरलाल काका से पारिवारिक रिश्ते रहे है।