[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिरला बोले- जाति के नाम पर टिकट नहीं मांगना चाहिए:पहले दुनिया भारत को बाजार समझती थी, जल्द पूरी दुनिया भारत के लिए बाजार होगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बिरला बोले- जाति के नाम पर टिकट नहीं मांगना चाहिए:पहले दुनिया भारत को बाजार समझती थी, जल्द पूरी दुनिया भारत के लिए बाजार होगी

बिरला बोले- जाति के नाम पर टिकट नहीं मांगना चाहिए:पहले दुनिया भारत को बाजार समझती थी, जल्द पूरी दुनिया भारत के लिए बाजार होगी

जयपुर : जयपुर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में समाज से जुड़े प्रदेश के विधायक और सांसद एक मंच पर आए। सम्मेलन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा- हमें जाति के नाम पर टिकट नहीं मांगना चाहिए। जातियों के नाम पर नेतृत्व करना वैश्य समाज का हिस्सा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा- हम अपनी संस्कृति, अपने काम की बदौलत ही चुनाव में जाते हैं।

दरअसल, बिरला के संबोधन से पहले कार्यक्रम में वैश्य समाज के एक पदाधिकारी ने कहा था कि प्रदेश में 200 विधायकों में से वैश्य समाज के सिर्फ 16 विधायक हैं। वहीं देश में वैश्य समाज के सांसदों की संख्या भी काफी कम है। ऐसे में राजनीति में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहिए। इसी के जवाब में बिरला ने कहा- जातियों के नाम पर टिकट मांगना और नेतृत्व करना वैश्य समाज का हिस्सा नहीं होना चाहिए।

बिरला ने देश-प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर कहा- एक समय था जब दुनिया भारत को बाजार समझती थी। लेकिन, धीरे-धीरे अब वह समय आएगा, जब पूरी दुनिया भारत के लिए बाजार होगी।

ओम बिरला ने समाज के लोगों से कहा- मैंने कई देशों की यात्रा की है। जहां भी गया, मुझे समाज के लोग और भारतीय युवा काम करते मिले। जापान में तो युवाओं की कमी चलते हमारे देश के नौजवान वहां पर सेवाएं दे रहे हैं। मुझे लगता है आबादी अभिशाप नहीं, वरदान है। वो दिन दूर नहीं जब भारत का युवा विदेशों में प्रतिनिधित्व करेगा।

सम्मेलन में विकसित भारत-2047 के विजन में वैश्य समाज की भूमिका पर चर्चा की गई। वैश्य सांसद और विधायकों का सम्मान भी किया गया।

सम्मेलन में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और राजसमंद MLA दीप्ति माहेश्वरी का सम्मान किया गया।
सम्मेलन में उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन और राजसमंद MLA दीप्ति माहेश्वरी का सम्मान किया गया।

Related Articles