चिकित्सा शिविर में 335 लोग हुए लाभान्वित
चिकित्सा शिविर में 335 लोग हुए लाभान्वित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल की पुण्य स्मृति पर उनको पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, लहर फाउंडेशन जयपुर व उनके परिवार द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन टिबड़ा आई हॉस्पिटल टीम द्वारा लावरेश्वर महादेव मंदिर में किया गया। शिविर में 335 लोगों की आंखों की जांच कर 125 चश्मे वितरण किये, एवं डॉक्टर के परामर्श अनुसार दवाइयां वितरण की गई। 24 मोतियाबिंद के रोगियों को चयनित किया गया जिनके ऑपरेशन सोमवार व बुधवार को करवाए जाएंगे।
कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, चैयरमेन राजेंद्र प्रसाद जोशी, विवेक शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, पंकज जालान, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, पवन कुमार खेतान, रामाकांत हलवाई, बिहारी लाल सैनी, देवेंद्र कुमार गौड़, विजय कुमार तुलस्यान, कैलाश चंद्र अग्रवाल, शिवप्रसाद महर्षि, सुरेश पंसारी, भरत तुलस्यान, झाबरमल, अशोक शर्मा, रामगोपाल शर्मा, रमेश चंद्र अग्रवाल, दशरथ सिंह, हरी प्रसाद जांगिड़, सुरेश हलवाई, अकराज कुरैशी, इकबाल सिद्दीकी,अजय व्यास, सुभाष जोशी, अनुपम शर्मा, जयप्रकाश हलवाई, प्रदीप शुक्ला, सूमेर सिंह कर्णावत, सुरेंद्र सिंह अध्यापक, दशरथ सिंह, लाला टेलर, महेंद्र सिंह राठौड़, राजदीप महर्षि, व काफी संख्या में गणमान्य जन एवं वीर वीराएं उपस्थित रहे।