[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी अग्रवाल समाज की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, बुधराम गुप्ता सर्वसहमति से चुने अध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी अग्रवाल समाज की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, बुधराम गुप्ता सर्वसहमति से चुने अध्यक्ष

खेतड़ी अग्रवाल समाज की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, बुधराम गुप्ता सर्वसहमति से चुने अध्यक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : अग्रवाल समाज खेतड़ी की बैठक हनुमान प्रसाद मितल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वसहमति से बुधराम गुप्ता बीलवा को समाज का अध्यक्ष चुना गया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विजेश शाह व सुरेश कानोड़िया को संरक्षक बनाया गया। बुधराम गुप्ता ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए महेन्द्र गुप्ता आचार वाले को महामंत्री, विजय गोयल को कोषाध्यक्ष, अनिल गुप्ता परीवाले को उपाध्यक्ष,विजेश गर्ग को प्रचार मंत्री बनाया गया। इसके अलावा निहार गर्ग, अभिषेक, अंकित शाह को सदस्य बनाया गया। इस अवसर समाज के संरक्षकों ने कहा कि अग्रवाल की नई कार्यकारिणी अग्रसेन जयंती समारोह तुलस्यान धर्मशाला में आयोजित करेगी तथा समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलेगी।

इस अवसर पर एडवोकेट विश्वनाथ गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, सुखराम केडिया, मुलचंद पपुरनिया, कालीचरण गुप्ता, जगदीश प्रसाद मितल, जगदीश प्रसाद गुप्ता, आनन्द पंसारी, महेन्द्र गर्ग, फकीर चंद, मुकेश कुमार, अंकित शाह व दिनेश शाह सहित अनेक अग्रबन्धु उपस्थित रहे।

Related Articles