खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट के प्रसाशन भवन में शनिवार को हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने केंद्रीय कोयलना एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी का संदेश पढ़ा साथ ही कर्मचारियों व अधिकारियों को हिन्दी राजभाषा प्रतिज्ञा दिलाई। आरएस सजवान ने एचसीएल सीएमडी घनश्याम शर्मा का संदेश पढ़ा। जीडी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को अक्षुण रखने में हिन्दी का बहुत बड़ा योगदान है। जरूरत इस बात की है कि हम इसके प्रचार, प्रसार और विकास के क्रम में आयोजनों से परे अपनी दैनिक दिनचर्या से भी जौड़े। जिस प्रकार हम बोलने में हिन्दी का प्रयोग करते है उसी प्रकार लिखने में भी हिन्दी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम आयाजक इंद्रा कुमार ने बताया कि हिन्दी पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
इस मौके एस गुहा, मयूख चटर्जी, एसएम अली, विपिन शर्मा, ऋचा भटनागर, भुपेश बंबोरिया, महेंद्र शर्मा, नागेश राजपूरोहित, राजेश डाढ़ेल, अभिषेक पारीक, अश्वनी गुरावड़िया, जगदीश जोशी, मुन्नालाल जैदिया, डीके कुंडू, गोपालसिंह, अमरसिंह भालोठिया, घनश्यामदास, बाबूलाल सैनी, मनोज लमोरिया, कुलदीप सक्सेना, पार्वती देवी सहित कर्मचारी व अधिकारियों ने राजभाषा हिन्दी की प्रतिज्ञा ली।