पुलिस के सामने परिवादी को दी धमकी, दाे गिरफ्तार:समझाइश करने पर भी नहीं माने, संज्ञेय अपराध की आशंका के चलते की कार्रवाई
पुलिस के सामने परिवादी को दी धमकी, दाे गिरफ्तार:समझाइश करने पर भी नहीं माने, संज्ञेय अपराध की आशंका के चलते की कार्रवाई

चूरू : चूरू सदर थाना क्षेत्र के गांव गाजसर में पुलिस के सामने झगड़ा करना दो जनों को महंगा पड़ गया। सदर थाना पुलिस ने आरोपी पप्पानाथ और बालकनाथ को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
सदर थाना के हैड कॉन्स्टेबल संजय कमांडो ने बताया कि गांव गाजसर के हीरानाथ ने पप्पानाथ और बालकनाथ के खिलाफ परिवाद दिया था। जिस पर पुलिस टीम गांव गाजसर पहुंची। यहां जब पुलिस टीम के द्वारा परिवाद के संबंध में पूछताछ की जाने लगी तो पप्पानाथ और बालकनाथ ने पुलिस के सामने ही हीरानाथ को जान से मारने की धमकी दे डाली और आवेशित होकर पुलिस से भी उलझ गए। पुलिस टीम के द्वारा दोनों को समझाइए की, लेकिन वह नहीं माने और झगड़ा करने लगे।
संज्ञेय अपराध की आशंका के चलते पुलिस ने गांव गाजसर के पप्पानाथ (55) और बालक नाथ (27) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया।