एक्सीडेंट में मेडिकल स्टूडेंट समेत दो की मौत:SUV ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर हालत में रेफर
एक्सीडेंट में मेडिकल स्टूडेंट समेत दो की मौत:SUV ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर हालत में रेफर

खेतड़ी : खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के पावटा के पास शनिवार सुबह 8.30 बजे एक एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में एसयूवी में सवार दो अन्य युवक घायल हो गए, जिन्हें झुंझुनूं रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार नंगली सलेदी सिंह निवासी मयंक शर्मा (20) पुत्र नंदलाल शर्मा और भागीरथ (24) पुत्र किशनलाल रैबारी बाइक पर सवार होकर अपने गांव से खेतड़ी की ओर आ रहे थे। पावटा के पास जब वे पहुंचे, तो सामने से आ रही एसयूवी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक मयंक शर्मा और भागीरथ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एसयूवी में सवार अनिकेत और नीरज भी घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर जसरापुर पीएचसी से 108 एंबुलेंस के पायलट कुलदीप डागर और ईएमटी सुरेश गुर्जर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को खेतड़ी के उप जिला अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मयंक शर्मा और भागीरथ को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल, अनिकेत और नीरज को जसरापुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए झुंझुनूं रेफर किया गया।
दोनों ही परिवार में इकलौते थे
मृतकों के परिवार ने बताया कि मयंक शर्मा और भागीरथ दोनों अपने-अपने परिवार के इकलौते थे। मयंक शर्मा राजोता की एक निजी फार्मेसी कॉलेज में बी. फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था, जबकि भागीरथ खेतड़ीनगर में एक ठेका कंपनी में काम करता था। मयंक शर्मा के पिता विदेश में रहते हैं और वह तीन बहनों में सबसे छोटा था। भागीरथ के पिता खेती-बाड़ी का काम करते हैं।
परिजनों ने उप जिला अस्पताल में पहुंचकर घटना की जानकारी ली और खेतड़ीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। उप जिला अस्पताल में दोनों युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम परिजनों की उपस्थिति में किया जा रहा है।