सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति में स्मारक के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण
सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति में स्मारक के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण

मंडावा : सुभाष चौक स्थित सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति में स्मारक के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण पालिका अध्यक्ष नरेश सोनी के मुख्य अतिथि में अनावरण पट्टिका को हटाकर माला पहनाकर किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष सोनी ने बताया कि पालिका चुनाव के समय युवाओं की मुख्य मांग सुभाष चंद्र मूर्ति का जीर्णोद्धार एवं उनके सामने लगे हाई मास्क टावर का हटाने की मांग को लेकर चर्चा ही हुई थी। जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा मूर्ति का ढाई लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किया गया। जिसका लोकार्पण गणेश महोत्सव के समापन पर किया गया। इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जयकारे हुए सुभाष चंद्र बोस जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान सुशील शर्मा, मधुर स्वामी सहित बाजार के अनेक व्यापारी मौजूद थे।