निजी स्कूल का वेन चालक गिरफ्तार:नाबालिग से रेप कर किया था प्रेग्नेंट, बात करने के लिए बनाया था दबाव
निजी स्कूल का वेन चालक गिरफ्तार:नाबालिग से रेप कर किया था प्रेग्नेंट, बात करने के लिए बनाया था दबाव

अजमेर : अजमेर के निजी स्कूल के वेन चालक को नाबालिग किशोरी से रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।
श्रीनगर थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि वेन चालक पवन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को मसुदा के रतनपुरा गांव से डिटेन किया गया है।
यह दर्ज हुआ था मामला
पीड़ित ने शिकायत देकर बताया- जिस स्कूल में उसकी मौसी काम करती है। उस स्कूल के वैन चालक से उसकी जान-पहचान हुई। उसने फोन पर बात नहीं के करने पर किडनैप करने की धमकी दी थी। परेशान होकर उसने आरोपी से बात करना शुरू दिया। कुछ समय बाद वह अपने गांव चली गई।
वेन चालक उसके गांव तक पहुंच गया। वह उसे सुनसान जगह पर ले गया और वेन में उसके साथ रेप किया। परिवार या रिश्तेदार को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया- रेप के बाद वह प्रेग्नेंट हो गई। इसके बाद उसने हिम्मत करके परिवार को इसकी जानकारी दी थी।