जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने गुरुवार को झुंझुनूं जिले के न्याय क्षेत्र में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा है कि समस्त न्यायिक अधिकारी पुराने लंबित प्रकरणों का यथा संभव शीघ्र निस्तारण करें। जिससे पीड़ित पक्षो को शीघ्र न्याय मिल सके। गुर्जर ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में भी अधिकाघिक प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भावी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करने के लिए दोनों पक्षों को लोक अदालत में बुलाकर सहमति से मामलों का निस्तारण करें । दीपा गुर्जर ने सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी अधिकारियों ने विचार विमर्श कर न्याय प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी करने की बात भी कहीं इस अवसर पर जिले के सभी न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।