जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नजदीकी गाँव निराधनू मे शुक्रवार को लोकदेवता बाबा रामदेव जी का मेला नगाड़े की चोट के साथ शुरू हुआ । बाबा के दरबार की फूलों से भव्य सजावट की गई व रंगोली बनाई गई ।पुजारी कृष्ण कुमार द्वारा विधि विधान से बाबा की पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया ।बाबा को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक माना जाता है. सभी प्रकार के भेद-भाव को मिटाने के लिए सभी धर्मों में एकता स्थापित करने के कारण बाबा रामदेव हिन्दुओं के देवता हैं, तो वहीं मुसलमानों के लिए रामसा पीर हैं। सद्भावना के प्रतीक इस मेले में सुबह छः बजे से ही श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया था जो देर शाम महाआरती तक लगातार जारी रहा । महिलाएं , बच्चे ,युवा सभी ने मेले का लुफ्त उठाया । मेले में लगी खिलोने व मिठाई की दुकानों ने बच्चो को अपनी ओर आकर्षित कर लिया । मेले में आसपास के गाँवो से हज़ारो की संख्या में श्रद्धालु बाबा को धोक लगाने पहुचे । वही युवा एकता मंच निराधनू द्वारा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क शर्बत की व्यवस्था की गई व मेले में यात्रियों के ठहरने , भोजन , टेंट , वाहन पार्किंग व पुलिस मय जापते के साथ पूर्णतया सुरक्षा के इंतजाम थे । साथ ही युवा एकता मंच निराधनू की वॉलिंटियर्स टीम का सराहनीय सहयोग रहा ।
रात्रि हुआ विशाल भजन संध्या का आयोजन
शुक्रवार रात्रि जागरण का आयोजन किया गया था जिसमे मारवाड़ी ब्रदर्स के सुप्रसिद्ध कलाकार सुरेंद्र मारवाड़ी व रामावतार मारवाड़ी ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी । व कॉमेडियन सोनू छैला, डांसर मुस्कान व आलिया ने भजनों पर नृत्यों की प्रस्तुतियां दी । जिसका लाइव प्रसारण किया गया । रात्रि जागरण में भी आसपास के गाँवो सहित हज़ारो की संख्या में लोग मौजूद थे । जागरण में भजन हे राम सा पीर थारी……. व म्हारो हेल्लो सुणो जी रामा पीर ……… ने सभी श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया ।
कब्बड्डी दंगल रहा आकर्षण का केंद्र
मेले में पधारे सभी श्रद्धालुओं को कब्बडी ने अपनी ओर आकर्षित कर लिया । कब्बडी खेल के लिए कुल 48 टीम का रजिस्ट्रेशन हुआ है । एक लाख से ऊपर इनामी राशि वाले इस खेल का शुभारम्भ शाम 4 बजे राष्ट्रगान के साथ हुआ । जिसका शुभारम्भ पुजारी कृष्ण कुमार ,सरपंच जगदीश प्रसाद जोशी , बजरंग धाभाई , विनय कुमार थालोड़ ने किया । उद्घाटन मैच गोगी डॉन निराधनू व निराधनू स्टिलर्स के मध्य खेला गया । जिसमे टीम गोगी डॉन निराधनू विजेता रही । रात्रिकालीन इस प्रतियोगिता में फाइनल टीम विजेता का पुरस्कार वितरण समारोह व समापन शनिवार सुबह होगा ।
ये रहे मौजूद
मेले के दौरान सहयोगकर्ता के रूप में मनोज सैन , दिनेश चारण , रफीक खान , इस्पाक खान , संजय सैनी , युवा एकता मंच सयोंजक रणजीत सिंह शेखावत , अदरिश अली , इंद्रसिंह चारण ,जाहिर अब्बास , सद्दाम हुसैन ,महेंद्र मीणा,विकास जेदिया , सुभाष कुमावत , राकेश राव , सुरेंद्र शर्वा , दीपक शर्वा, विक्रम बोयल ,अनिल शर्वा ,राकेश कुमार आदि के साथ साथ ग्रामीण मौजूद थे।
इनका रहा विशेष सहयोग
मनोज सैन(सैन टेंट हाउस)….लाइट, टेंट जरनेटर, स्टेज, मंदिर सजावट सम्पूर्ण व्यवस्था ,युवा एकता मंच की तरफ से खेल आयोजन में वॉलीटियर्स व आयोजन समिति व मंदिर कमेटी के लिए 80 टी शर्ट, चाय की सम्पूर्ण व्यवस्था दो दिन के लिए रामस्वरुप मीणा , दूसरा स्थान प्राप्त टीम को ड्रेस कोड किट प्रताप सिंह पूनिया की तरफ से, महेंद्र मीणा 3 दिन के लिए मेला आयोजन पर बिजली,टैंट,डेकोरेशन इत्यादि का कार्य, हंसा स्टुडियो निवास अलसीसर की तरफ से रेफरी और यूट्यूबर की 15 टी शर्ट,निराधनू गांव कि A टीम के लिए ड्रेस किट कि व्यवस्था रामप्रसाद दिल्ली पुलिस कि तरफ ,साफ सफाई गोवड़ी (ट्रेक्टर) सम्पूर्ण काम राजू धायल, राजू खीचड़ ढाणी कि तरफ से खेल आयोजन के दिन 30 kg दूध, हरी मेडिकल स्टोर दो दिन के लिए निःशुल्क दवाईया ,हर वर्ष कि तरह मुकेश सैन कि गाड़ी जागरण व खेल आयोजन के लिए प्रचार प्रसार हेतु 2 दिन के लिए । इन सब का सहयोग निःशुल्क रहा ।