भरतपुर : भाजपा के वैर से विधायक बहादुर सिंह कोली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें विधायक परिवहन विभाग की महिला इंस्पेक्टर से अपशब्द बोलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक इंस्पेक्टर से कह रहे है कि सबसे ज्यादा बेईमान ही तू है, चोर और डकैत। वीडियो एक सितंबर की रात करीब एक से दो बजे के बीच लुधावई टोल प्लाजा के पास का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की महिला इंस्पेक्टर एक सितंबर को लुधावई टोल प्लाजा पर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इस दौरान वहां से वैर विधायक बहादुर सिंह कोली निकले। वाहनों की लंबी कतार देख रुक गए। इस दौरान उन्होंने इंस्पेक्टर और गार्डों को चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली को लेकर फटकार लगाई और नियमानुसार सही से काम करने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम वहां से चली गई। इस संबंध में महिला इंस्पेक्टर का कहना है कि मौके पर रोजाना की तरह राजस्व वसूली के लिए वाहनों के कागजात चैक किए जा रहे हैं। अवैध वसूली के आरोप गलत हैं।
“रात में हाइवे पर जाम था। आरटीओ टीम चालकों से उगाही कर रही थी। मौके पर जाकर फटकारा। इसके बाद टीम वहां से चली गई थी।” बहादुर सिंह कोली, विधायक
वैर गार्ड को भी डंडे से पीटने का आरोप टीम में शामिल एक गार्ड ने विधायक पर उस पर डंडे से हमला करने का आरोप भी लगाया है। गार्ड का आरोप है कि विधायक आरटीओ की गाड़ी में रखे डंडे से उस पर हमला किया। इससे उसके कंधे के पास काफी गहरी चोट आई है, इस वजह से वह कई दिनों तक ड्यूटी नहीं जा सका।
इंस्पेक्टर ने कहा- अवैध वसूली के आरोप गलत “घटना के समय लुधावई टोल प्लाजा पर उड़नदस्ते के साथ वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। विधायक द्वारा अवैध वसूली करने के आरोप गलत हैं।” -सविता शर्मा, परिवहन इंस्पेक्टर