[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना से आरबीआई में भेजी करेंसी में निकले नकली नोट:100-100 रुपये के 7 नोट मिले, प्रबंधक ने जयपुर में कराया मामला दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना से आरबीआई में भेजी करेंसी में निकले नकली नोट:100-100 रुपये के 7 नोट मिले, प्रबंधक ने जयपुर में कराया मामला दर्ज

नीमकाथाना से आरबीआई में भेजी करेंसी में निकले नकली नोट:100-100 रुपये के 7 नोट मिले, प्रबंधक ने जयपुर में कराया मामला दर्ज

नीमकाथाना : नीमकाथाना एसबीआई से आरबीआई जयपुर भेजे गए नोटों में 100-100 रुपए के 7 नोट नकली नोट मिले है। इस पर आईबीआई प्रबंधक ने गांधीनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। एफआईआर गांधीनगर से नीमकाथाना एसपी को ऑनलाइन ट्रांसफर की गई है। मामले की जांच कोतवाली सीआई हरिनारायण मीणा को दी गई है। नीमकाथाना जिले से मई 2023 से अप्रैल 2024 के बीच भेजे गए गंदे नोटों की जांच में सात नोट नकली मिले है। ये सभी नोट 100-100 रुपए के थे।

आरबीआई प्रबंधक पवन मीणा ने रिपोर्ट में बताया कि नोटों को न्यायालय भेजने से पहले नोट मुद्रण प्रेसो, प्रतिभूति छपाई मुद्रणालय और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को परीक्षण में भेजा जाना चाहिए। भारतीय स्टेट बैंक नीमकाथाना शाखा से 100-100 रुपए के 7 नकली नोट के आरबीआई में पकड़े जाने की तिथि, संदर्भ संख्या, नोटों की सीरीज, पैनल नंबर, मूल्य प्रस्तुतकर्ता के नाम और पते भेजे गए हैं।

Related Articles