SFI ने गर्ल्स कॉलेज में किया इकाई का गठन:कशिश कुमारी को बनाया अध्यक्ष, तीजा वर्मा बनी महासचिव
SFI ने गर्ल्स कॉलेज में किया इकाई का गठन:कशिश कुमारी को बनाया अध्यक्ष, तीजा वर्मा बनी महासचिव

नीमकाथाना : नीमकाथाना कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में एसएफआई का इकाई सम्मेलन हुआ। जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ और पर्यवेक्षक के रूप में जिला महासचिव विक्रम यादव मौजूद रहे। इस दौरान कशिश कुमारी को अध्यक्ष बनाया गया।
जिला महासचिव विक्रम यादव ने सम्बोधित करते हुए संगठन के सिद्धांत, कार्यक्रम आदि के बारे जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसएफआई संगठन जो देश भर में स्टूडेंट्स समुदाय में सबसे बड़ा संगठन है जो अपने अनुसानात्मक तरीके से स्टूडेंट्स वर्ग के हक और अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए जाना जाता है।
इकाई अध्यक्ष किरण सैनी कहा कि किस प्रकार से देश प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और देश-प्रदेश की सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है, चुनाव के समय सरकार महिलाओं की सुरक्षा के झूठे वादे करती है ,जब राजस्थान में चुनाव हुए तब भाजपा कहती थी की महिलाओं पर हत्याचार नहीं सहेगा राजस्थान पर आज कहा है वो सरकार क्यू चुप्पी साधी बेटी है शर्म की बात है प्रदेश में 3-3 साल की बच्चियों के साथ ब्लातकार जैसी घटनाएं सामने आ रही है।
तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने 37 सदस्यों की कमेटी का प्रस्ताव रखा। जिसमें सर्वसम्मति से इकाई अध्यक्ष कशिश कुमारी, को महासचिव तीजा वर्मा, उपाध्यक्ष मोनू जिलोवा, प्रियंका सैनी, रेणु शर्मा, खुशबू योगी, सुलोचना को और संयुक्त सचिव रविना वर्मा, मुस्कान मीणा, खुशी, करीना,पूजा को और काजल वर्मा, मोहित यादव, वंदना वर्मा, मोनिका, नीतू गुर्जर, लक्ष्मी योगी, प्रीति गुर्जर,पूजा योगी, कुसमलता, निशा, पायल कंवर, निकिता मीणा, जिया पंवार, मोनिका शर्मा, सकीना, नंदनी, खुशी सैनी, मनीषा सैनी, टीना कुमावत, प्रीति टुंडवाल, रीना सैनी, प्रियंका मीणा, पायल सेवालिया, रिया, मोनिका मीणा और 3 सदस्य आमंत्रित रखे गए। तहसील महासचिव साधना सिंघल ने बताया की महाविधालय जिले का सबसे बड़ा महिला कॉलेज है इसमें जल्दी से जल्दी NCC खुलवाने, विज्ञान वर्ग में PG संचालित करवाने, रिक्त पड़े शेक्षणिक और अशेक्षणिक पदो पर शिक्षकों की नियुक्ति करवाने जैसे मुद्दों पर SFI जल्दी ही एक आन्दोलन खड़ा करेगी।