अज्ञात ने धारदार हथियार से किया नंदी बैल को घायल
अज्ञात ने धारदार हथियार से किया नंदी बैल को घायल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : गाँव निराधनू मे अलसुबह सूचना मिली कि एक बैल घायल अवस्था मे है और उसके शरीर से खून बह रहा हैके । सूचना पाकर युवा एकता मंच गौ रक्षा दल के सदस्य सुभाष रेपस्वाल, नवीन चारण, मुकेश चारण, कृष्ण कुमार, पशु चिकित्सक संजय कुमार, सोनु सिहाग, रोहिताश, सोहन चारण, समदर सिंह आदि गौरक्षा दल का वाहन लेकर मौके पर पहुचे व बैल का रेस्क्यू किया । पशु चिकित्सक संजय ने बैल का इलाज किया। चिकित्सक के अनुसार बैल का घाव काफी गहरा था । जिससे खून बह रहा था। जिसका इलाज किया गया । व वही मौके पर ही पुलिस थाना बिसाऊ को सूचना की गई है । जिससे पुलिस ने पहुँचकर मौका देखा । व इस तरह का अपराध करने वाले पर कारवाई करने का आश्वासन दिया ।