खनन माफिया पर वन विभाग की कार्रवाई:पत्थरों से भरी ट्रॉली और लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त की
खनन माफिया पर वन विभाग की कार्रवाई:पत्थरों से भरी ट्रॉली और लकड़ियों से भरी पिकअप जब्त की

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में मंगलवार को अवैध खनन और लकड़ियों की तस्करी के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। वन विभाग की टीम ने अरावली क्षेत्र से खनन कर पत्थरों से भरे ट्रैक्टर और हरि लकड़ियों से भरी पिकअप को जब्त किया गया है।
खेतड़ी रेंजर मुकेश मीणा ने बताया कि टीम की ओर से देवता, तातीजा, सिंघाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। टीम ने देवता व तातीजा में प्रतिबंधित पत्थरों से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त किया है। वहीं वन विभाग की टीम को देखकर एक ट्रैक्टर चालक ने पत्थरों को सड़क पर ही खाली कर दिया। इसी दौरान लकड़ी तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। प्रतिबंध कीमती रोहिडा की लकड़ियों से भरी पिकअप को भी जब्त किया गया है।
रेंजर मुकेश मीणा ने बताया कि वन विभाग की लगातार गश्त होने के बावजूद भी कुछ जगह पर चोरी-छिपे अवैध खनन और लकड़ी तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की विशेष टीम का गठन कर खेतड़ी क्षेत्र की अरावली पहाड़ियों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान ट्रैक्टर ट्रालियों में अवैध खनन कर पत्थरों के परिवहन करते हुए मिले। जिस पर टीम ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर लिया। वही सिंघाना क्षेत्र में पिकअप के जरिए कीमती प्रतिबंध रोहिड़ा की लकड़ियों का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था, जिसको भी घेराबंदी कर पकड़ ली गई। दोनों ट्रैक्टर ट्राली व लकड़ियों से भरी पिकअप को जब्त कर सिंघाना वन विभाग चौकी में ले जाया गया है।