जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में श्यामसुंदर जालान के सौजन्य से अष्टविनायक मंदिर डूंडलोद में आयोजित गणेशजी के विशाल मेले पर आए हुए दर्शनार्थियों व पदयात्रियों के लिये मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप की जांच व्यवस्था कराई गई, एवं जनरल चेकअप कर लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, रीजन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गौड़, बिहारी लाल सैनी, अरविंद देवड़ा, अश्विनी महर्षि, उमेश शहल, मंदिर ट्रस्टी अनिल कुमार अग्रवाल, मुरारी लाल टिबड़ेवाल, मुरली मनोहर चोपदार, डीपी शर्मा, पवन कुमार खेतान, अजीत राणासरिया, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए की सेवाएं
महावीर इंटरनेशनल यूथ केंद्र झुंझुनूं द्वारा मुकुंदगढ़ स्थित अष्टविनायक मंदिर में विशाल मेले के अवसर पर युथ केंद्र के युवाओं द्वारा भंडारे भोजन प्रसादी व्यवस्था में सेवाएं दी, एवं पदयात्री एवं दर्शनार्थियों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाकर दवाइयां वितरण की गई, कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन रफीक अहमद, सचिव कर्मवीर सिंह , मनोज कुमार, रतन सिंह, पंकज सैनी, श्रवण कुमार, सौरभ जालान, सौरभ दूगड़, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन ट्रेजरार देवेंद्र कुमार गोड़, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन एवं मातृ शक्ति उपस्थित रहे