सांवलिया सेठ को भक्तों ने चढ़ाई 95 किलो चांदी:दान में आए 19.45 करोड़ रुपए की हुई काउंटिंग; 5 राउंड में गिनती पूरी
सांवलिया सेठ को भक्तों ने चढ़ाई 95 किलो चांदी:दान में आए 19.45 करोड़ रुपए की हुई काउंटिंग; 5 राउंड में गिनती पूरी

चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ के श्रीसांवलियाजी मंदिर में पांचवें चरण में 28 लाख 88 हजार 400 रुपए की काउंटिंग हुई। साथ ही ऑनलाइन और मनी ऑर्डर के जरिए 3 करोड़ 52 लाख 55 हजार रुपयों की प्राप्ति हुई है। इसी के साथ इस महीने कुल अभी तक सांवरिया सेठ को चढ़ाई गई 19 करोड़ 45 लाख 43 हजार 400 रुपयों की गिनती हो चुकी है।
इसके अलावा सांवरा सेठ को उनके भक्तों ने कुल 320 ग्राम 240 मिलीग्राम सोना और 95 किलो 689 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भेंट की है।
चतुर्दशी पर भंडार खुलने के 2 दिन बाद शुरू हुई थी काउंटिंग
मेवाड़ की आराध्य देव भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार चतुर्दशी को खोला गया था। दो दिन बाद से काउंटिंग शुरू हुई। शनिवार को राजभोग आरती के बाद गिनती शुरू हुई जो देर शाम तक चली। पांचवें राउंड की गिनती भी पूरी की गई।
पांचवें राउंड में 28 लाख 88 हजार 400 रुपए काउंट किए गए। पूरे पांचों राउंड को मिलाकर 15 करोड़ 92 लाख 88 हजार 400 रुपयों की गिनती हुई है। इसके अलावा ऑनलाइन और मनी ऑर्डर के जरिए 3 करोड़ 52 लाख 55 हजार रुपए मिले।
95 किलो से भी ज्यादा चढ़ाई चांदी
इस बार सांवलिया जी के भंडार से 197 ग्राम और 28 किलो 180 ग्राम चांदी मिली है। जबकि भेंट कक्ष से 123 ग्राम 240 मिलीग्राम सोना और 67 किलो 509 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी का चढ़ावा मिला है। यानी अभी तक कुल सांवरा सेठ को उनके भक्तों ने 320 ग्राम 240 मिलीग्राम सोना और 95 किलो 689 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी चढ़ाई है।