[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएम का शाह को पत्र:17 जिलों और तहसीलों में स्थिरीकरण के लिए मांगा दिसंबर तक का समय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीएम का शाह को पत्र:17 जिलों और तहसीलों में स्थिरीकरण के लिए मांगा दिसंबर तक का समय

जयपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। आशंका है कि सरकार दिसंबर तक 17 नए जिलों का क्षेत्राधिकार बदलने या उन्हें समाप्त करके छोटे जिलो को आपस में मर्ज करने के फैसले ले सकती है। शर्मा ने शाह के नाम पत्र लिखा। इसका खुलासा दो दिन बाद हुआ। सीएम शर्मा ने राजस्थान की प्रशासनिक सीमाओं को 31 दिसंबर तक खोलने का आग्रह किया है।

शर्मा ने लिखा कि केंद्र सरकार ने आगामी जनगणना के लिए जिलों, तहसीलों, कस्बों और गांवों जैसी प्रशासनिक इकाइयों को तय करने की राज्य की शक्तियां 1 जुलाई 2024 को फ्रीज कर दी है। राज्य सरकार प्रदेश में नवीन राजस्व ग्राम, उपखण्ड, तहसील, उप-तहसील कार्यालयों इत्यादि के सृजन एवं जिलों के क्षेत्राधिकार आदि में परिवर्तन के संबंध में अधिसूचना जारी कर आमजन को लाभान्वित करना चाहती है। इसको देखते हुए राजस्थान प्रदेश के जिलों, तहसीलों, कस्बों, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों, जिला परिषदों एवं स्थानीय निकायों आदि प्रशासनिक इकाइयों के स्थिरीकरण की समय सीमा 31 दिसंबर 2024 तक बढ़ाए जाने की अनुमति शीघ्र प्रदान कराएं।

पत्र का आशय- मर्ज या समाप्ति संभव सरकार की तरफ से शाह को भेजे पत्र से जाहिर है कि सरकार दिसंबर तक 17 नए जिलों का क्षेत्राधिकार बदलने या उन्हें समाप्त करके छोटे जिलो को आपस में मर्ज करने का फैसला ले सकती है। इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया है। कमेटी को आदेश दिया गया था कि वो नए जिलों के पुनर्गठन के संबंध में एक रिपोर्ट बनाए और 15 दिन के अंदर उसे मंत्रिमण्डलीय उप-समिति को सौंपें। कमेटी ने रिपोर्ट दी लेकिन उसे फिर परीक्षण के लिए भेज दिया।

सीमांकन के बाद 19 जिलों में होने हैं चुनाव प्रदेश में 2024 में माह नवंबर दिसंबर में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर, झुंझुनूं, पाली, सीकर, सिरोही, और टोंक, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, चूरू में पंचायतों और जिला परिषद के चुनाव संभावित है। सीमांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 19 जिलों में चुनाव होंगे। इनमें जयपुर जिले के दोनों भाग, कोटपुतली, खैरथल, नीम का थाना, फलोदी, सलूंबर, सांचौर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, केकड़ी और शाहपुरा शामिल हैं।

सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन सिटी का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं गहलोत सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी। इससे जिलों की संख्या 33 से बढ़कर 50 हो गई। लेकिन सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन सिटी जिले का नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं हुआ।

Related Articles