सरदारशहर : सरदारशहर कृषि उपज मंडी में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। किसान सम्मेलन में सीकर सांसद अमराराम चौधरी और चूरू सांसद राहुल कस्वां पहुंचे। सम्मेलन में सांसद अमराराम चौधरी ने कहा कि अब देश में विपक्ष इतना मजबूत है कि पीएम मोदी को भी झुक-झुककर जनता की बात सुननी पड़ रहीं है। भाजपा सरकार देश में गरीब और मजदूर को परेशान करने का काम कर रहे है। अब देश की संसद में किसान से जुड़े हुए हर मुद्दे को उठाने का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार में ऐसे-ऐसे विभागों के मंत्री बना दिए जिसको धरातल में क्या करना है, उनको पता तक नहीं है।
वहीं चूरू सांसद राहुल कस्वां ने कहा-चूरू जिले में 752 में से 251 करोड़ का क्लेम बीमा कंपनी ने सैटेलाइट के अधार किया। लेकिन किसानों ने विरोध और आपकी आवाज को समय-समय पर उठाने के कारण करीब 1.50 लाख किसानों को क्रॉप कटिंग से निर्धारित क्लेम में से सैटेलाइट से मिली राशि को कम करके बची हुई राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान का एक बीघा जमीन में 5 हजार का मुआवजा क्रॉप कटिंग से बनता है। जबकि बीका कंपनी ने सैटेलाइट के आधार पर 700 रूपए क्लेम दिया है तो बची हुई 4300 रुपए की राशि अब किसानों को दिलाने का काम करेंगे। खरीफ 2021 का फसल बीमा क्लेम और प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार बकाया 501 रुपए जल्द किसानों के खातों में आएगा। उन्होंने कहा कि अब चूरू जिले के किसानों को यूरिया-डीएपी की जो किल्लत रहती थी वो अब जल्द खत्म होने वाली है। इसके लिए चूरू जिला रैंक पाइंट सादुलपुर में चालू होने वाला है। वहीं किसानों ने कहा कि रैंक पोइंट को सादुलपुर की बजाए रतनगढ किया जाए तो किसानों के हित में रहेगा।
इसी प्रकार सभा को अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी, एडवोकेट निर्मल प्रजापत, उमराव चौधरी ने कहा कि जिले के किसानों की पिछले लंबे समय से बीमा कंपनियों गुमराह कर रही थी। जिसको अब सबक सिखाने का काम कर रहे है।