[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समारोह पूर्वक हुआ खेल मैदान का उद्घाटन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशनवलगढ़राजस्थान

समारोह पूर्वक हुआ खेल मैदान का उद्घाटन

समारोह पूर्वक हुआ खेल मैदान का उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : श्री नवलगढ़, विद्यालय कमेटी, कोलकता द्वारा संचालित एस. एन. विद्यालय में मल्टीपरपज खेल मैदान का उद्घाटन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व, उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण एज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी थे। कोलकता कमेटी के मानद चैयरमैन बनवारी लाल जालान, अध्यक्ष ओम प्रकाश जालान, सचिव पवन कुमार जालान की उपस्थिति में आयोजित समारोह में नवलगढ़, विधायक विक्रम सिंह जाखल तथा बास्केट बॉल टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राम कुमार गहलावत विशिष्ठ अतिथि थे।

मां सरस्वती की अर्चना के साथ प्रारंभ हुए कार्यक्रम मे प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की गतिविधियो की जानकारी दी। अध्यक्ष ओम प्रकाश जालान ने कहा विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास के लिए प्रबन्ध समिति कृत संकल्प है तथा सुविधाओं के विस्तार में धन की कमी नहीं आने दी जायेगी। जालान ने महिला महाविद्यालय के नवीन भवन के निर्माण की बात कही।
विशिष्ठ अतिथि विधायक विक्रम सिंह जाखल ने विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान जिसमें एक साथ बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,बैडमिण्टन, हैण्डबॉल आदि एक ही स्थान पर खेले जा सकने वाले मैदान के निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि इससे विद्यालय की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

विशिष्ठ अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी राम कुमार गहलावत ने खेल मैदान की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए प्रबन्ध समिति को साधुवाद दिया। कार्यक्रम को अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के प्रदेशाध्यक्ष कान्त मुरारका ने भी संबोधित किया। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया वही छात्रों के देशभक्ति से ओत-प्रोत आर्मी सोंग से जन समूह का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि ने शिक्षा के प्रति जालान परिवार के समर्पण की सराहना करते हुए नवलगढ़ में सैनिकों के लिए सुविधाओं के विस्तार का आश्वासन दिया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. देवकीनन्दन शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन गोविन्द राम मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर एस.एन.महिला कॉलेज की प्रार्चाय डॉ. वन्दना शर्मा, बी. एड़ कॉलेज प्रार्चाय डॉ. संतोष पिलानिया, सुनील कुमार सैनी, पूर्व पालिकाअध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, पं.स. सदस्य प्रताप पूनिया, पार्षद हितेश थोरी, सीताराम बिरोलिया, कृष्ण गोपाल जोशी, पार्षद जयन्ती बील, मनोज सोनी, डी. पी. शर्मा, गिरधारीलाल, रामकुमार सिंह राठोड़, भंवर लाल जाँगिड़, सुशील मील, जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles