मेहाड़ा : मेहाड़ा पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देर शाम को एक ट्रेलर को जब्त कर 58 टन बजरी बरामद की है। इस दौरान पुलिस को देखकर ट्रेलर ड्राइवर सड़क पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि मेहाड़ा के खनन क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खनन क्षेत्र से अवैध खनन कर डंपर व ट्रेलर भरकर लाए जा रहे हैं। एसपी प्रवीण कुमार नायक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने मेहाड़ा से खेतड़ी जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर खनन क्षेत्र से आ रहे वाहनों की जांच की।
इस दौरान बसई की ओर से आ रहे डंपरों को रुकवाकर तलाशी ली गई। एक ट्रेलर में अवैध रूप से बजरी लाई जा रही थी। पुलिस की नाकाबंदी देख ड्राइवर सड़क पर ही गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रेलर की तलाशी ली तो उसमें ऊपर तक खनन क्षेत्र से अवैध रूप से भरकर लाई गई बजरी भरी हुई थी। जिस पर पुलिस ने अवैध खनन कर बजरी ले जाने के मामले में ट्रेलर को जब्त कर लिया। पुलिस ने उसमें भरी 58 टन बजरी भी बरामद की है।
इससे पहले भी पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले डंपर व ट्रैक्टर को जब्त कर 70 टन बजरी बरामद की थी। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस की ओर से खनन क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। टीम में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, एचसी शैतान सिंह, कॉन्स्टेबल अभिषेक, देशराज आदि शामिल थे।