[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निगम की टीम ने 2 जर्जर इमारतों को गिराया:किशनपोल जोन में हुई कार्रवाई, 153 को नोटिस जारी किए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निगम की टीम ने 2 जर्जर इमारतों को गिराया:किशनपोल जोन में हुई कार्रवाई, 153 को नोटिस जारी किए

निगम की टीम ने 2 जर्जर इमारतों को गिराया:किशनपोल जोन में हुई कार्रवाई, 153 को नोटिस जारी किए

जयपुर : मानसून के दौरान जयपुर में जर्जर हो चुकी इमारत के खिलाफ नगर निगम हेरिटेज द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को किशनपोल जोन में दो जर्जर इमारतों को गिराया गया।

किशनपोल जोन उपायुक्त पूजा मीणा ने बताया कि जर्जर इमारतों के खिलाफ नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से पहले ही समय रहते बचा जा सके। इस कड़ी में आज निगम द्वारा 2 निर्माण को ध्वस्त किया गया है। जिन्हें पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए थे। इनमें पहला निर्माण विद्याधर का रास्ता त्रिपोलिया बाजार में था। जबकि दूसरा निर्माण तेलीपाड़ा महात्मा गांधी स्कूल के पीछे था।

मीणा ने बताया कि इन दोनों निर्माण को हटाने के लिए एक्सपर्ट्स की मदद ली गई थी। क्योंकि दोनों ही जगह जेसीबी नहीं पहुंच सकती थी। ऐसे में आज निगम दस्ते की देखरेख में दोनों निर्माण को ध्वस्त किया गया। जिनमें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बता दें कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कमिश्नर अभिषेक सुराणा के आदेश के बाद शहर में जर्जर हो चुके निर्माण के खिलाफ लगातार अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में निगम के अलग-अलग जोन में पुराने और जर्जर हो चुके 153 से ज्यादा भवन मालिकों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। फिलहाल नगर निगम के अधिकारी जोन स्तर पर जर्जर हो चुके भवन और इमारतों का सर्वे भी कर रहे हैं। ताकि किसी भी तरह के हादसे को रोका जा सके।

Related Articles