जिला टेंट व्यवसाय वेल्फेयर समिति
जिला टेंट व्यवसाय वेल्फेयर समिति
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : तत्वाधान मे होने जा रहा कार्यकर्म वीरधरा संगम 2024 के होने वाले महाधिवेशन को लेकर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र फौजी ने बताया की कल 06 सितंबर 2024 को सेठ मोतीलाल कॉलेज स्टेडियम मे राजस्थान प्रदेश एवं राजस्थान के सभी जिलो के पदाधिकारीगण यहा उपस्थित होकर कार्यकर्म का गणेश करेंगे । जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रासबिहारी शर्मा , सचिव पर्वत सिंह भाटी , कोषाध्यक्ष जितेंद्र गर्ग , और साथ ही रजनीश जी , व अतुल शर्मा जी व अन्य पदाधिकारीगण आएंगे । तत्पश्चात पूरे जिले की बैठक संपन होगी । जिंसमे कार्यकर्म के प्रारूप को अन्तिम रूप दिया जाएगा ।