जनमानस शेखावाटी संवाददाता : योगेश कुमार
बुहाना : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुहाना में आज ब्लॉक स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार अहलावत, वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच दशरथ सिंह तंवर ने की । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राजपाल सिंह तंवर पूर्व उपप्रधान, रामकिशन यादव सीबीईओ बुहाना, तथा सुरेंद्र कुमार यादव थे। कार्यक्रम में में अति विशिष्ट अतिथि अजीत कुमार जांगिड़ प्रधानाचार्य, वेद प्रकाश रांगे प्रधानाचार्य रहे।
कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सुरेश यादव कक्षा 1 से 5 वर्ग में, नरेश कुमार शारीरिक शिक्षक कक्षा 6 से 8 वर्ग में, तथा महेश कुमार उप प्राचार्य कक्षा 9 से 12 वर्ग में, महात्मा गांधी स्कूल कलाखरी को सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले शिक्षकों को श्रीफल डायरी, शॉल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि शिक्षाविद सुरेंद्र कुमार अहलावत ने शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता है, शिक्षा के प्रचार प्रसार से ही भारत एक विकसित राष्ट्र तथा दुनिया का सिरमौर बन सकता है, सभी शिक्षकों को बच्चों के हित में कार्य करना होगा। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक अध्यापक से राष्ट्रपति पद तक पहुंचे, उन्होंने शिक्षक समुदाय को गौरवान्वित किया है । रामकिशन यादव सीबीईओ ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में राजेश सोमरा आरपी, विजय कुमार, सुनील कुमार जांगिड़, राजेश जांगिड़, गिरिराज शर्मा, शाहरुख, उत्पल यादव, संजू यादव, संजू कुलश्रेष्ठ, मनीषा जाखड़, सुशीला कुल्हार, शुभकरण, दिनेश जांगिड़, ठंडू राम, विक्रम यादव, सियाराम दायमा, ममता सैनी, वेद प्रकाश, रमेश रायका, उस्मान गनी खान एवं अन्य कर्मचारी अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द मान ने किया तथा सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।