जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : शिक्षा एवं सेवा को समर्पित संस्कारों की जन्मभूमि गायत्री विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में आज शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस उपलक्ष में गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा एवं व्यवस्थापिका संतोष दायमा के द्वारा सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर अभिनंदन करके सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने डॉ राधाकृष्णन सर्वपल्ली के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है क्योंकि शिक्षक देश का नवनिर्माण कर्ता है एवं राष्ट्र का भाग्य विधाता होता है। विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा ने कहा कि शिक्षक का दायित्व होता है कि वह विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार दें। क्योंकि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है। व्यवस्थापिका संतोष दायमा ने आह्वान किया कि शिक्षक एक दीपक की तरह होता है जो खुद जलकर विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाता है,अतः अपने शिक्षकों का सदा सम्मान करना चाहिए। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने शिक्षक – शिक्षिकाओं को उपहार भेंट किए ।
शिक्षक दिवस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रणवीर सिंह राव, विद्याधर सांखला, राजेश कुमार चौहान, चंचल सिंह, विजय कुमार दायमा, नरेंद्र कुमार सैनी, ओमप्रकाश सैनी, अभिषेक शर्मा, अनिल सैनी, संगीता पायल, सुनील सैनी, सपना सैनी, पंकज सैनी, कैलाश सैनी, एकता सैनी, खुशबू सैन, नीतू सैनी, सोनू चावला, निक्की सैनी, करिश्मा झाझडिया, प्रिया स्वामी, सुनीता सैनी, रोहिताश जांगिड़, मनोज शेषमा, सुमन ढाका, रिया शर्मा, ज्योति सैनी, अल्केश झाझड़िया, लक्ष्मी घोड़ेला, रिद्धि शर्मा तनुजा सैनी, फरीन, ज्योति कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकओ का माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया । व्याख्यता विजय दायमा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।